Home » Blog » Banking » Airtel Payment Bank क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करें

Airtel Payment Bank क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करें

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Airtel Payment Bank क्या है? , भारतीय रिजर्व बैंक ने 11 April 2016 को भारती एयरटेल को पेमेंट बैंक खोलने का लाइसेंस दे दिया है जिससे अब वो अपना एक डिजिटल पेमेंट बैंक सेवा शुरू किया है।

airtel payment bank kya hai

एयरटेल पेमेंट बैंक एक डिजिटल पेमेंट बैंक है, जिसके जरिए आप अपना airtel पेमेंट बैंक खाता से पैसा का लेंन देन घर बैठे ऑनलाइन कर पाएँगे।

Airtel ने अपनी पेमेंट बैंक सुविधा को हर गाँव के दुकान पर अपनी बैंकिंग सर्विस को शुरू किया है, जिससे दुकानदार अपने ग्राहक द्वारा दी गई पैसा को ऑनलाइन ही अपने खाता मे प्राप्त कर सकेंगे साथ ही ग्राहक को अब पैसा को पॉकेट मे रखने की भी जरूरत नहीं होगी।

  • Jio Payment Bank क्या है, इसके फायदे क्या सब है ?

Airtel Payment Bank क्या है?

दोस्तों एयरटेल पेमेंट बैंक के CEO Anubrata Biswas है, जिन्होने अपने ग्राहको के लिए एक पेमेंट बैंक सेवा शुरू की है, जिसका नाम Airtel Payment Bank है।

इस बैंक मे आप दूसरे पेमेंट बैंक की तरह ही पैसा को जमा व निकाल सकते है, साथ ही आप अपने एरिया के सभी Airtel Retailer इस सर्विस का उपयोग करते होंगे तो आप उन सभी को अपने खाता से उसको पैसा भेज व ले सकते है।

Airtel Payment Bank Benefit क्या – क्या है

Airtel पेमेंट बैंक में अपना खाता ओपन करने से आपको निम्न प्रकार से फायदा हो सकते हैं।

1. इसमे Online instant Payment कर सकते हैं।

2. इसके माध्यम से आप Mobile Recharge,( Prepaid and Postpaid) DTH Recharge, Data Card, Electricity Bill, Gas Bill and Insurance Bill ऑनलाइन भुगतान कर पाएँगे।

3. इसमे आपको 7.25% तक interest भी देता है साथ ही 1 लाख रुपए का फ्री बीमा भी कर पाएँगे।

Airtel Payment Bank खाता कैसे खोलें

Airtel Payment Bank मे अपना खाता open करने के लिए आपको airtel.in/bank पर विजिट करना होगा, उसके बाद नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

Step 1. Webpage Open करने के बाद Register पर क्लिक करना है और आपको airtel mobile number बॉक्स मे अपना मोबाइल नंबर डालना है और id proof मे आपके पास जो भी id हो वो सिलेक्ट करने के बाद अपको id नंबर डाल के next पर क्लिक कर देना है।

Step 2. अब आपके द्वारा दिए गए नंबर पर verification code आएगा जिसको आपको verification कोड बॉक्स मे डाल कर सबमिट कर देना है।

अब आपका airtel Payment Bank खाता open हो चुका है अब आप कोई भी लेन देन ऑनलाइन कर पाएँगे, साथ ही अपना मोबाइल रीचार्ज इत्यादी ऑनलाइन ही कर सकते हैं।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से जान चुके होंगे की Airtel Payment Bank क्या है और इसमें खाता कैसे खोलते है, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top